एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बाला' के प्रमोशन में जोर-शोर से व्यस्त हैं. इस दौरान वह मीडिया इंटरेक्शन और इंटरव्यूज में फिल्म से जुड़े अपने अनुभव भी शेयर कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए बताया कि फिल्म में वह प्रोस्थेटिक मेकअप के बाद अपने दादा की तरह ही दिखते थे.
प्रोस्थेटिक लगाने के बाद वह कितने अलग दिखते थे इस बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, 'यह पूरी तरह से अलग था और मैं खुद को ही नहीं पहचान पाता था. मुझे लगा कि मैं अपने दादाजी की तरह दिखता हूं क्योंकि उनके बाल बहुत छोटे थे. लेकिन मैं इसे एक कारण के रूप में देखता हूं. जो लोग समय से पहले गंजे हो जाते हैं. हालांकि मेरे पिता इस मामले में बेहद लकी हैं. वह अगले साल 70 साल के हो जाएंगे और अभी भी उनके पूरे बाल हैं. लेकिन मेरे दादाजी के बाल मुझे याद है. इसलिए मैं उनके साथ सहानुभूति रखता हूं.
एक्टर ने आगे कहा, 'मैं अपना सिर मुंडवाना और गंजा होना चाहता था, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सकते थे क्योंकि हमें गंजेपन के अलग-अलग स्टेजेस को दिखाना था. तैयार होने में भी हर रोज ढाई घंटे लगते थे.' उन्होंने यह भी बताया कि शूटिंग के दौरान सबसे कठिन हिस्सा प्रोस्थेटिक होता था.
अमर कौशिक द्वारा निर्देशित 'बाला' में आयुष्मान के साथ-साथ भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी अभिनय कर रही हैं. फिल्म आगामी 7 नवंबर को रिलीज हो रही है.
(Source: Mid Day)