By  
on  

राज कुंद्रा ने अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची के साथ अपने बिजनेस केस पर जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट

अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा कल ईडी दफ्तर पहुंचे. दरअसल, ईडी ने इकबाल मिर्ची की मुंबई व विदेशों में संपत्ति खरीद के मामले में  राज कुंद्रा को समन भेजा था. हालाकिं राज कुंद्रा इस डील में हाथ होने से इनकार कर चुके हैं. और अब सुर्खियों में छाए राज कुंद्रा ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है और कुछ तथ्यों को साझा किया है.   

राज ने इस स्टेटमेंट में यह भी बताया कि लोग उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी का नाम टीआरपी बढ़ाने एक लिए इस्तेमाल कर रहे यहीं जिससे वो काफी निराश हैं, पढ़िए उनका पूरा स्टेटमेंट- 

जो कोई भी इससे संबंधित है उसके लिए,

मैं किसी को भी किसी भी तरह स्पष्टीकरण नहीं देना चाहता, हालांकि जिस तरह से "कुछ" मीडिया चैनलों ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर मुझे सुर्खियों में लाया है, मैं उनसे बहुत निराश हूं. मैं इस बात से भी बहुत निराश हूं कि मेरी पत्नी का नाम सिर्फ टीआरपी के लिए चढ़ाया जा रहा है, उन्हें इस मामले में घसीटा जा रहा है.

मैं तथ्यों को बताता हूं:

2011 में मैंने आरकेडब्ल्यू डेवलपर्स के हवाई अड्डे के पास एक प्लॉट बेचने के लिए बातचीत की, जिसके निर्देशक धीरज वधावन थे. उस समय मेरा सारा व्यवहार और पत्राचार धीरज के साथ ही था . 2013 में मैंने अपनी कंपनी एसेंशियल हॉस्पिटैलिटी को हस्तांतरित किया जिसने पूर्ण और अंतिम भुगतान के खिलाफ आरकेडब्ल्यू डेवलपर्स को प्लॉट का स्वामित्व दिया. इस कंपनी में कोई ऋण नहीं लिया गया था और यह पूरी तरह से ऋण मुक्त था जब हमने आरकेडब्ल्यू को समान बेचा.

मार्च 2019 में मैं एफ एंड बी क्षेत्र में निवेश करना चाह रहा था. रंजीत बिंद्रा ने मुझसे संपर्क किया, क्योंकि उन्होंने सुना कि मैं इस जगह में दिलचस्पी ले रहा था. वो मेरे पास अपने रेस्तरां बास्तियन में निवेश करने की पेशकश के साथ आए. मैं इस लोकप्रिय रेस्तरां में एक नियमित संरक्षक था और मैंने प्रबंधन अधिकारों के साथ-साथ 50% हिस्सेदारी खरीदने के लिए निवेश करने का फैसला किया.

मुझे प्रवर्तन निर्देशालय द्वारा उपरोक्त दो सौदों के बारे में जानकारी देने के लिए बुलाया गया था, जिसके लिए मैंने ऐसा ही किया है और अगर जरूरत होगी तो आगे भी करता रहूंगा.

मेरा कभी भी अंडरवर्ल्ड के लोगों के साथ कोई व्यापर नहीं हुआ है या व्यक्तिगत रूप से मैं ऐसे लोगों से नहीं मिला हूं.

मेरे वकील उन सभी मीडिया हाउस को लिख रहे हैं जिन्होंने टेकडाउन नोटिस के साथ गलत जानकारी दी है.

मेरे दोस्तों और शुभचिंतकों को धन्यवाद, जो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं.

जय हिन्द!

 

 

(Source: Peepingmoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive