सुपरस्टार रजनीकांत को गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बड़े सम्मान से नवाजा जाएगा. दरअसल, सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इस शनिवार को घोषणा की कि 50वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में आइकॉन ऑफ दि गोल्डन जुबली आईएफएफआई 2019 से अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
Union Minister Prakash Javadekar: Veteran actor Rajinikanth (in pic 2-file pic) to be conferred with 'Icon of Golden Jubilee IFFI 2019' award at 50th International Film Festival of India (IFFI) in Goa pic.twitter.com/XAzIdgqaTK
— ANI (@ANI) November 2, 2019
रजनीकांत ने भी ट्वीट कर आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'इस सम्मान के लिए मैं भारत की सरकार का शुक्रिया करता हूं.'
I thank the government of India for this prestigious honour bestowed upon me on the golden jubilee of the International film festival of India #IFFI2019
— Rajinikanth (@rajinikanth) November 2, 2019
बता दें, न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, जावड़ेकर ने अपने बयान में कहा, 'वेटेरन एक्टर रजनीकांत को गोवा में होने जा रहे 50वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में आइकॉन ऑफ दि गोल्डन जुबली आईएफएफ आई 2019 अवॉर्ड दिया जाएगा. फेस्टिवल 20 से 28 नवंबर के बीच होगा. भारत सरकार रजनीकांत को पद्म भूषण और पद्म विभूषण से भी सम्मानित कर चुकी है. 2014 में गोवा में हुए भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में उन्हें सेनेटरी अवॉर्ड फॉर इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ दि ईयर से सम्मानित किया गया था.