By  
on  

'पानीपत' से संजय दत्त का लुक हुआ जारी,अहमद शाह अब्दाली का निभाएंगे किरदार

'पानीपत' पोस्टर रिलीज के बाद फिल्म से संजय दत्त का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. पोस्टर में संजय अहमद शाह अब्दाली के रूप में नजर आ रहे हैं. संजय के लुक के बाद उम्मीद के कि बाकी कलाकारों के भी लुक बाहर आ जायेंगे. यह फिल्म 'पानीपत' की तीसरी लड़ाई पर आधारित है, जो 14 जनवरी 1761 को हुई थी. यह युद्ध मराठा और अफगानिस्तान के शासक अहमद शाह अब्दाली के बीच लड़ा गया था. 

 

कौन था अहमद शाह अब्दाली 

नादिर शाह की भांति अहमदशाह अब्दाली भी दिल्ली पर अपना अधिकार स्थापित करना चाहता था.अहमद अब्दाली अफगान का रहने वाला था. अफगानिस्तान पर अधिकार जमाने के बाद उसने हिंदुस्तान पर भी कई बार चढ़ाई की और दिल्ली के दरबार की निर्बलता और अमीरों के पारस्परिक वैमनस्य के कारण अहमदशाह अब्दाली को किसी प्रकार की रुकावट का सामना नहीं करना पड़ा. पंजाब के सूबेदार की पराजय के बाद भयभीत दिल्ली-सम्राट ने पंजाब को अफगान के हवाले कर दिया. जीते हुए देश पर अपना सूबेदार नियुक्त कर अब्दाली अपने देश को लौट गया. उसकी अनुपस्थिति में मराठों ने पंजाब पर धावा बोलकर, अब्दाली के सूबेदार को बाहर कर दिया और लाहौर पर अधिकार जमा लिया।इस समाचार को सुनकर अब्दाली क्रोधित हो गया और बड़ी सेना ले कर मराठों को पराजित करने के लिए अफगानिस्तान से रवाना हुआ.

Recommended

PeepingMoon Exclusive