By  
on  

शो 'ऑपरेशन टेरर: छब्बीस ग्यारह' के पहले लुक में एक बहादुर ऑफिसर के रूप में अर्जन बाजवा ने चुराया ऑडियंस का दिल

एक्टर अर्जन बाजवा जो अपने आकर्षक व्यक्तित्व और उम्दा अभिनय के लिए जाने जाते हैं. वह एक बार फिर से दर्शकों के सामने अपनी एक और नई पेशकश लाने के लिए तैयार हैं. उनके अपकमिंग शो 'ऑपरेशन टेरर: छब्बीस ग्यारह' के मेकर्स ने अर्जन का शो से जुड़ा पहला लुक रिलीज कर दिया है. अर्जन वर्दी में बहादुर ऑफिसर कुणाल सहोता के रूप में ऑडियंस के दिलों को चुरा रहे हैं.

यह वेब शो संदीप उन्नीथन की किताब 'Black Tornado: The Three Sieges of Mumbai 26/11' पर आधारित है. इस शो में आठ दिलचस्प एपिसोड होंगे और दर्शकों को अर्जन बाजवा का पूरी तरह से एक नया अवतार देखने को मिलेगा. यह शो कॉन्टिलो पिक्चर्स के अभिमन्यु सिंह द्वारा प्रोड्यूस्ड और क्रिएट किया गया है. इस शो को Matthew Leutwyler ने निर्देशित किया है. 'ऑपरेशन टेरर: छब्बिस ग्यारह' में अर्जुन बिजलानी, मुकुल देव, विवेक दहिया, तारा अलीशा बेरी, सिड मक्कड़, विक्रम गायकवाड़ और अविनाश जैसे मंजे हुए कलाकर भी शामिल हैं.

बताते चले कि अर्जन को आखिरी बार फिल्म 'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर के भाई की भूमिका निभाते हुए देखा गया था. अर्जन ने फिल्म में अपने अपीयरेंस से ऑडियंस का दिल जीत लिया था. 'गुरू' और 'फैशन' सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके अर्जन की यह वेब सीरीज अमेरिका और इजराइल जैसे कई खास लोकेशन्स पर शूट हुई है. यह शो जल्द ही 'जी 5' पर स्ट्रीम होगा.

(Source: Peeping Moon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive