'जोया फैक्टर' की सफलता के बाद सोनम कपूर आहूजा ने शारजाह इंटरनेशनल बुक फेस्टिवल अटेंड किया. दिलचस्प बात ये थी कि प्रतिष्ठित बुक फेस्टिवल ने सोनम कपूर के साथ अनुजा चौहान को भी होस्ट किया. अनुजा की किताब द ज़ोया फैक्टर पर सोनम की फिल्म आधारित है.
किताबों के लिए सोनम का प्यार किसी से नहीं छिपा| अपनी फिल्मों और स्टाइल चॉइसेस के जैसे ही वो क्लासिकल किताबें पढ़ना पसंद करती हैं| रांझणा एक्ट्रेस ने बताया कि वो ब्रोंटे सिस्टर्स, जेन ऑस्टेन और ऐन रैंड की किताबों को पढ़कर बड़ी हुई हैं| सोनम ने अक्सर कहा है कि जब वो छोटी थी तब उनकी माँ उन्हें किताबें पढ़कर सुनाया करती थी जिसकी वजह से किताबों में उनकी रूचि है| सोनम को किताबों से बहुत प्यार हैं और इसका पूरा श्रेय वो अपनी माँ को देती हैं जिन्होंने उन्हें इस तरह के किताबों का कलेक्शन करने में मदद की|
एक शौकीन रीडर होने के अलावा सोनम कपूर आहूजा अपनी फिल्ममेकर बहन रिया कपूर के साथ मिलकर काम करती हैं, सोनम को हमेशा ही उन कहानियों की तलाश रहती है जिसमें बड़े परदे पर अडॉप्टेशन की क्षमता हो| किताबों के प्रति खुलकर बात करने वाली सोनम कपूर को इस फेस्टिवल में आमंत्रित किया गया था ताकि वो एक अच्छी कहानी की इंस्पिरेशन और क्रिएटिविटी पर अपनी बात रखें.
शारजाह एक्सपो सेंटर के द ग्रैंड हॉल में आयोजित, शारजाह वर्ल्ड बुक कैपिटल की #ReadTheMovie पहल के तौर पर क्रिस फेड और प्रीति मलिक द्वारा 'फ्रॉम बैट, टू बुक, टू बॉलीवुड' नाम का पैनल चर्चा को संचालित किया गया था। चौहान के साथ, सोनम ने अच्छी ऑनस्क्रीन कॉन्टेंट के लिए इंस्पिरेशन के बारे में अपनी बात कही और इस सवाल पर प्रकाश डाला कि - कौन बेहतर है, किताबें या फिल्में ?