बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों के लिए रामसे ब्रदर्स को जाना जाता है. पुराना मंदिर और वीराना जैसी कई फिल्में है जो आज भी ऑडियंस के दिल में हॉरर और सस्पेंस से भर देती हैं. एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार एक्टर अजय देवगन अब रामसे ब्रदर्स के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. वह अपनी प्रोडक्शन पार्टनर प्रीति सिन्हा के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. जिन्होंने रामसे ब्रदर्स के जीवन की लाइफ जर्नी को पर्दे पर उतारने के लिए इसके राइट्स खरीद लिए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक रितेश शाह इस प्रोजेक्ट को लिखेंगे. प्रीती प्रोड्यूसर विनय सिन्हा की बेटी उन्होंने पहले 'डेविड' (2013) और 'स्टंप्ड' (2003) जैसी फिल्मों में सहयोग किया है. प्रीती इन विषय पर कहा, 'परिवार (रामसे ब्रदर्स) ने हमें उनके जीवन पर एक फिल्म बनाने का अधिकार देकर हम पर अपना विश्वास जताया है. अजय और मैं रामसे फैमिली की तीन पीढ़ियों की जुनून, कठिनाई और सफलता की आकर्षक यात्रा को फिल्माने के लिए उत्साहित हैं, जिसने भारत में हॉरर फिल्मों के साम्राज्य की स्थापना की'.
इसके अलावा सूत्रों ने बताया कि रामसे ब्रदर्स ने भारत में 30 से अधिक हॉरर फिल्में बनाई हैं. वे डरावनी शैली के मास्टर हैं और यह सब इस बायोपिक में दिखाया जाएगा. हालांकि अभी तक मेकर्स ने यह तय नहीं किया है कि यह प्रोजेक्ट एक फिल्म या एक वेब सीरीज के तौर पर पेश किया जाएगा. साथ ही यह भी बताया कि अजय इस प्रोजेक्ट में कास्ट मेंबर नहीं होंगे.
बताते चले कि रामसे ब्रदर्स ने 'वीराना' (1988), 'पुराना मंदिर' (1984), 'दरवाजा' (1978), 'बंद दरवाजा' (1990) और 'पुरानी हवेली' (1989) जैसी शानदार फिल्में दी हैं. साथ ही बता दे कि साल 2018 के दिसंबर महीने में तुलसी रामसे का निधन हो गया था. इसके अलावा श्याम रामसे का निधन भी निमोनिया के कारण दो महीने पहले ही हुआ था.
(Source: Mid Day)