By  
on  

'छत्रपति शिवाजी महाराज' से जुड़े सवाल पर अमिताभ के शो KBC का यूजर्स ने किया बायकॉट, सोनी टीवी ने मांगी माफी

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जा रहे शो 'कौन बनेगा करोड़पति 11' को लेकर सोशल मीडिया पर उस समय हंगामा मच गया जब मराठा योद्धा 'छत्रपति शिवाजी महाराज' को शो के एक सवाल के दौरान सिर्फ 'शिवाजी' के रूप में संदर्भित किया गया. ट्विटर पर यूजर्स इस बात को लेकर भड़क उठे. लोगों ने शो के बायकॉट की मांग भी शुरू कर दी. जिसकी वजह से ट्विटर पर लगातार #Boycott_KBC_SonyTv ट्रेंड हो रहा है. लेकिन अब मामले को बिगड़ते हुए देख सोनी टीवी द्वारा माफी मांग ली गई है. 

सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर हुए लिखा, 'बुधवार को KBC के एपिसोड में असावधानी के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज का गलत संदर्भ दे दिया गया था. हमें इसका खेद है और लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमने अपना खेद जाहिर करते हुए कल के एपिसोड में एक स्क्रोल भी चलाया है'. 

बताते चले कि बुधवार 6 नवंबर के एपिसोड में शो का एक सवाल था- 'इनमें से कौन सा शासक मुगल सम्राट औरंगजेब का समकालीन था? और इस ऑप्शन  थे महाराणा प्रताप, राणा सांगा, महाराजा रणजीत सिंह और शिवाजी. जिसके बाद ट्विटर पर यूजर्स ने अपनी नाराजगी व्यक्त करनी शुरू कर दी थी. 

यूजर्स ने इसे बेहद शर्मनाक बताया. कुछ लोग इस बात से भी नाराज हैं कि अमिताभ ने भी सवाल बोलते हुए शिवाजी के नाम के साथ छत्रपति शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. एक यूजर ने सवाल उठाते हुए कहा कि 'छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम को आदर के साथ न लेना क्या ये सही है'. अब यह देखना होगा कि चैनल की तरफ से माफी मांगने के बाद लोगों का गुस्सा शांत होता है या नहीं.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive