दबंग फ्रैंचाइजी के यूएसपी में से एक है 'तेरे मस्त मस्त दो नैन' और इसके सीक्वल 'तेरे नैना बड़े दगाबाज' को पाकिस्तानी सिंगर उस्ताद राहत फतेह अली खान द्वारा गाया गया है. लेकिन अब जैसी की भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते पहले जैसे नहीं हैं, इस वजह से 'दबंग' निर्माता सलमान खान और अरबाज खान और गानों के कंपोजर साजिद-वाजिद के पास ओरिजिनल पाकिस्तानी आवाज को रिप्लेस करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है.
एक एंटरटेनमेंट वेबपोर्टल से बात करते हुए लेखक वाजिद (संगीतकार-साजिद-वाजिद में से एक) ने कहा है, "हां, हमने उस्ताद राहत फतेह अली खान की आवाज को जावेद अली की आवाज से रिप्लेस किया है." आपको बता दें कि जावेद वही हैं, जिन्होंने 'कजरा रे', 'नगाड़ा' और 'गलट बात है' जैसे सुपरहिट गाने गाये हैं. इस बारे बोलते हुए कंपोजर कहते हैं, "यह फैसला एकमत से लिया गया था. जब देश की बात आती है तो कुछ और मायने नहीं रखता. हम अपने देश की रक्षा के लिए अपनी जान भी कुर्बान करने को तैयार हैं. एक गायक का बलिदान देना कैसे मायने रखता है? और हम इसे एक बलिदान के रूप में भी नहीं देखते हैं."
राहत फतेह अली खान द्वारा गाए गए 'दबंग' और 'दबंग 2' के गानों की तारीफ करते हुए कंपोजर आगे कहते हैं कि उनके साथ काम करना हमारे लिए अच्छा अनुभव था. लेकिन अब क्या करें? हालत ही कुछ ऐसे हो गए हैं दोनों मुल्कों के बीच. साथ ही जावेद अली के बारे में बोलते हुए वाजिद कहते हैं, उन्होंने 'दबंग 3' में गाने के साथ पूरा न्याय किया है. जावेद एक बेहतरीन आवाज हैं. हमें कहीं और से प्रतिभा की टैलेंट नहीं है. हमारे पास यहां सबसे बड़ी प्रतिभा है.
(Source: Bollywood Hungama)