By  
on  

अयोध्या: जावेद अख्तर और सलीम खान ने 5 एकड़ जमीन पर की अस्पताल और स्कूल बनाने की मांग

अयोध्या विवादित स्थल को लेकर इस शनिवार सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया. फैसले के मुताबिक, जमीन पर रामलला के हक में निर्णय सुनाया गया और मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ अलग जमीन देने का फैसला सुनाया गया. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े नाम जावेद अख्तर और सलीम खान ने मुस्लिम पक्ष को मिलने वाले 5 एकड़ जमीन को स्कूल और हॉस्पिटल बनाने में इस्तेमाल करने की सलाह दी है. 

जावेद अख्तर ने ट्वीट के जरिए लिखा है, "बहुत अच्छा होगा अगर इस 5 एकड़ जमीन पर चेरिटेबल हॉस्पिटल बनाने का फैसला किया जाएगा. इसे सभी समुदाय के लोगों का समर्थन भी मिलेगा".

वहीं, सलीम खान ने कोर्ट द्वारा किये गए फैसले का स्वागत करते हुए कहा है, "मोहब्बत जाहिर करिए और माफ करिये, अब इस मुद्दे को फिर से मत कुरेदिये, यहां से आगे बढ़िए." इतना ही नहीं आगे सलीम कहते हैं कि "इस जमीन पर स्कूल बनाया जाना चाहिए. अगर 22 करोड़ मुस्लिमों को अच्छी शिक्षा मिलेगी तो इस देश की बहुत सी कमियां खत्म हो जाएंगी."

साथ ही इनके द्वारा कही गयी बातों पर अपना समर्थन व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि अयोध्या विवाद को खत्म कर हमें नई शुरुआत करनी चाहिए.

(Source: PTI)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive