By  
on  

गायिका लता मंगेशकर के परिवार ने उनकी सेहत पर की खुलकर बात, जानिए क्या कहा

बॉलीवुड की आवाज़ कही जाने वाली लता मंगेशकर पिछले 2 दिनों से चेस्ट इंफेक्शन के चलते काफी बीमार चल रही थी. इसकी वजह से वह कल अस्पताल में भी भर्ती हुई थी. हालांकि, शाम को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था लेकिन, आज दोपहर में फिर से उनकी हालत नाजुक हुई और उन्हें फिर से अस्पताल ले जाया गया. खुशी की बात यह है कि लता दीदी अब बिल्कुल ठीक है. 

लता मंगेशकर के परिवार के किसी करीबी ने स्टेटमेंट जारी किया है और उनकी सुधरती हालत के बारे में भी बताया है. उन्होंने कहा है, " लता जी अब ठीक है. उनकी हालत में पहले से काफी सुधार आया है. सच कहूं तो, वो इन सब से बहुत बहादुरी से लड़ रही हैं और अब काफी ठीक हैं. एक सिंगर होने के नाते उनके लंग काफी मजबूत है. वो सच में एक बेहतरीन फाइटर हैं. जब लता जी डिस्चार्ज हो जाएंगी और घर आ जाएंगी तो हम सबको बता देंगे. तब तक हमें उम्मीद है कि आप सभी इस समय बेहद जरूरी फैमिली स्पेस कि इज्जत करेंगे."

मंगेशकर, जिन्होंने अकेले 1,000 से अधिक हिंदी गाने गाए हैं, उन्हें साल 2001 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. बता दें कि वह कुल 36 भाषाओं में गाना गा चुकी हैं. पिछली बार साल 2009 में आई मधुर भंडारकर की फिल्म 'जेल' में उन्होंने गाना 'दाता सुन ले' गाया था. बता दें कि लता दीदी इस 28 सितंबर को 90 वर्ष की हुईं थीं.

(Source: Peepingmoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive