By  
on  

बहुत बुरे हाल में जी रही हैं सलमान खान की को-स्टार रहीं अभिनेत्री पूजा डडवाल, अब अनीस बज्मी करने वाले हैं मदद

बॉलीवुड इंडस्ट्री जिस तरह से लोगों को चकचौंध में लाती हैं उसी तरह इस चकाचौंध में कहीं गुम भी कर देती है. अच्छे से अच्छा स्टार भी कब गायब हो जाता है, पता ही नहीं चलता. ऐसे ही गायब हुईं अभिनेता सलमान खान के साथ फिल्म 'वीरगति' में दिखाई दीं पूजा डडवाल भी. लेकिन, अब कुछ दिनों से एक बार फिर पूजा सुर्खियां बटोर रही हैं और इस बार भी वजह है सलमान खान!

कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि मुंबई के वर्सोवा इलाके में रह रहीं पूजा टीबी की बीमारी से जूझ रही हैं. उनके पास काम नहीं है और ना ही उनके पास अपना इलाज करवाने के पर्याप्त पैसे। और ऐस में उनकी मदद के लिए आगे आए थे सलमान. सलमान जो अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं, ने पूजा की आर्थिक मदद की. और ख़ुशी की बात है कि अब पूजा बिलकुल ठीक भी हैं. सालों से इंडस्ट्री से दूर रहीं पूजा अब फिर से फिल्मों में काम करना चाहती हैं, जिसके चलते वो लोगों से मिल तो रही हैं मगर, काम उन्हें नहीं मिल पा रहा. और अब खबर आई है कि निर्माता अनीस बज्मी उन्हें अपनी फिल्म का हिस्सा बनाने वाले हैं. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में अनीस ने इस बारेमें बात की है और कहा है, 'जहां तक सलमान खान द्वारा मदद किए जाने की बात है तो मैं आपको बतादूं, सलमान बहुत ही चुपके से लोगों की मदद करते हैं, वह अपने मदद की कोई पब्लिसिटी नहीं चाहते हैं. हम जिस फिल्म लाइन से जुड़े हैं, सभी लोग बहुत ही इमोशनल हैं. फिल्म इंडस्ट्री के एसोशिएसन वाले भी जरूरतमंदों की मदद करना चाहते हैं. हमारी फिल्म लाइन में भले लोग करियर को लेकर सोचने वाले हों, लेकिन मदद और इमोशंस के मामले में सबसे आगे हैं. कल को मुझे लगा कि मैं अपनी फिल्म में पूजा को काम दे सकता हूं तो मैं पक्का उनको अपने काम में मौका दूंगा. मेरे अलावा भी बहुत लोग हैं, जो उनकी मदद करना चाहेंगे. अब मैं आगे जो फिल्म बना रहा हूं, अगर मुझे ऐसा लगा कि मेरी फिल्म में थोड़ा सा आगे-पीछे भी करके या किरदार के मामले में थोड़ा कॉम्प्रोमाइज करके भी कोई रोल पॉसिबल हुआ तो मैं पूजा को अपनी फिल्म में कास्ट कर लूंगा. अगर कोई रोल उनके लिए नहीं भी हुआ और मुझे लगा कि वह इस किरदार को निभा सकती हैं, तब मैं उन्हें फिल्म में ले लूंगा.'

अनीस आगे बताते हैं, 'मैं खुद राइटर भी हूं थोड़ा सा आगे-पीछे करके रोल बना लूंगा. हम कई बार फिल्म में एक अच्छे गाने को सेट करने के लिए सिचुएशन को घुमा लेते हैं तो पूजा को कास्ट करने के दौरान भी हम ऐसा कर सकते हैं, बस हमें यह ध्यान रखना पड़ता है कि स्क्रीन पर ऐसा न लगे कि हमने कोई सीन जबरदस्ती रख दिया है. हम पूजा को बिल्कुल काम देंगे.'

 

(Source: Navbharat Times)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive