सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा और साई मांजरेकर की फिल्म 'दबंग 3' दर्शकों के बीच उत्साह बनाए हुए है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद मेकर्स ने पहले गाने के ऑडियो यत्रक रिलीज करने का फैसला किया इसके बाद अब धीरे- धीरे वीडियो के साथ गाने रिलीज किए जा रहे हैं. 'इंशाअल्लाह' के बंद होने के बाद सलमान के फैंस सोचने लगे कि अब भाई की कौन सी फिल्म ईद पर रिलीज होगी. कुछ दिन पहले ही सलमान ने दिशा पाटनी, रणदीप हूडा, प्रभु देवा और जैकी श्रॉफ के साथ टीम फोटो शेयर की.
मिड डे में छपी रिपोर्ट के अनुसार सलमान 'दबंग 3' और 'राधे' 350 की डील के लिए डिस्ट्रीब्यूटर से बात करेंगे. ट्रेड सोर्स के अनुसार सलमान की फिल्म के मेकर्स ने 'दबंग 3' के लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स को 200 करोड़ की डील ऑफर की है लेकिन मौजूदा देश की आर्थिक स्थिति के अनुसार वह बहुत कम है. बाद में सलमान ने फैसला किया कि इसमें ईद 2020 रिलीज 'राधे' को भी ऐड किया जाए.
यह जानते हुए कि दबंग 3 की फ्रेंचाइजी सक्सेसफुल रही है, मेकर्स ने 200 करोड़ में दबंग को बेचने का फैसला किया. इसके बाद सलमान ने भी राधे और दबंग 3 को 350 करोड़ की पैकेज डील के साथ ूफेर किया.