By  
on  

'गौतम बुद्ध' की लाइफ जर्नी पर फिल्म बनाना चाहते हैं डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर

फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर आगामी दिसंबर के महीने में ऑडियंस के लिए पीरियड-ड्रामा फिल्म 'पानीपत' का तोहफा लेकर आ रहे हैं. आशुतोष बी-टाउन में इस तरह की फिल्मों के लिए जाने भी जाते हैं क्योंकि उन्होंने इससे पहले 'जोधा अकबर' और 'मोहनजोदारो' जैसी फिल्में बनाई हैं. लेकिन आशुतोष ने हाल ही में एक लीडिंग डेली के साथ हुए इंटरव्यू में कहा है कि वह प्राचीन भारत की कहानियों को पर्दे पर लाना चाहते हैं. उन्होंने इच्छा प्रकट करते हुए कहा कि वह अब 'गौतम बुद्ध' की जीवन यात्रा पर काम करना चाहते हैं.

इंटरव्यू के दौरान जब आशुतोष से पूछा गया कि क्या आप 'मोहनजोदारो' को फिर से दोहराना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, 'फिलहाल नहीं, और अगर मैंने ऐसा किया तो मैं इस बार 'हड़प्पा' के ऊपर काम करना चाहता हूं, क्योंकि यह 'मोहनजोदारो' के बाद एक बड़ा व्यापारिक केंद्र बन गया है. यह एक सभ्यता है. लेकिन 'मोहनजोदारो' , 'जोधा अकबर' और 'लगान' के साथ मध्ययुगीन, मुगल भारत और ब्रिटिश युग पर भी मैंने काम किया है. मैंने अभी तक प्राचीन भारत पर सर्च नहीं की है. मैं बुद्ध पर एक फिल्म बनाना चाहता हूं कि किस तरह राजकुमार सिद्धार्थ 'गौतम बुद्ध' बने. क्या हुआ जब वो परिवर्तन लाए. या फिर उन्होंने जीवन से जुड़े उत्तर कैसे पाए'. 


 

वही आशुतोष की अपकमिंग फिल्म 'पानीपत' में अर्जुन कपूर सदाशिव राव भाऊ की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने 'पानीपत' की तीसरी लड़ाई में मराठा सेना के सरदार सेनापति के रूप में अहमद शाह अब्दाली के साथ साल 1761 को हुई 'पानीपत' की तीसरी लड़ाई में हिस्सा लिया था.अब्दाली का किरदार संजय दत्त निभा रहे हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस कृति सेनन फिल्म में सदाशिव राव की पत्नी पार्वती बाई की भूमिका में हैं. फिल्म 6 दिसंबर 2019 को रिलीज हो रही है.

(Source: Mumbai Mirror)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive