By  
on  

दिल्ली: जेएनयू में फीस बढ़ोत्तरी विवाद पर स्वरा भास्कर ने दिया रिएक्शन, कही यह बात 

दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोत्तरी और नए नियमों के खिलाफ सोमवार को वहां के छात्रों में विद्रोह देखने को मिला. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी जेएनयू की स्टूडेंट रह चुकी है. जेएनयू स्टूडेंट के सपोर्ट में स्वरा ने अपना बयान दिया. 

इंडिया टुडे से बातचीत में स्वरा भास्कर ने कहा- ''एक टैक्सपेयर होने के नाते मुझे कोई दिक्कत नहीं है कि मैं मेहनत से कमाया हुआ पैसा सब्सिडाइज्ड एजुकेशन के लिए दूं. मुझे लगता है भारत, एक ऐसा देश जहां आज भी गरीबी है, जहां आज भी कई परिवार गरीबी रेखा के नीचे आते हैं. पब्लिक फंडिंग से एजुकेशन और हायर एजुकेशन के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मुताबिक शिक्षा ले पाएंगे. हायर एजुकेशन के लिए पब्लिक फंडिंग जरूर होनी चाहिए. शिक्षा लोगों का संवैधानिक अधिकार है.'

JNU कैंपस में छात्रों के एग्रेसिव प्रोटेस्ट पर स्वरा ने कहा- मुझे नहीं लगता जेएनयू के प्रोफेसर को घेरना हिंसा है. जेएनयू के छात्र अपने प्रदर्शन के लिए हमेशा जिम्मेदार रहे हैं. मैं भी कई प्रदर्शन का हिस्सा रही हूं. बल्कि शांति से प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों पर दिल्ली पुलिस का लाठीचार्ज करना गलत था.  

Recommended

PeepingMoon Exclusive