By  
on  

तानाजी में शरद को शिवाजी महाराज के गेटअप में देख छोटी बच्ची बोली, 'आप ही का स्टेच्यू एयरपोर्ट के बाहर लगा है न'

अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' का ट्रेलर 19 नवंबर की दोपहर को मुंबई के एक सिनेमाहाल में लॉन्च किया गया. इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आई. सिर्फ काजोल ट्रेलर लॉन्च से नदारद नजर आई. सभी कलाकारों से उनके फिल्म में उनके अनुभव के बारे में पूछा गया. शरद जो फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने बताया, 'शूट के पहले दिन सेट पर दो छोटे बच्चे थे, जिसमें से एक लड़की थी 7- 8 साल की. मैं छत्रपति शिवजी महाराज के गेटअप में आया सीन करने के लिए. कुछ 5- 6 मिनट उसने मेरी तरफ देखा और एक चीज कही. बच्ची ने कहा, 'क्या आपका ही स्टेच्यू लगा हुआ है एयरपोर्ट के बाहर. मैंने कहा यह अविश्सवनीय है. मुझे ही कॉन्फिडेंस नहीं था. ओम राउत सर का विजन और अजय सर का विजन जिन्होंने मुझे कास्ट किया. किसी भी एक्टर के लिए राजे का रोल करना लाइफ टाइम ओपोर्चुनिटी है.'

'बाहुबली' के साथ 'तानाजी' की तुलना होने की बात पर अजय देवगन ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें वीडियो

'तानाजी- द अनसंग वॉरियर', शिवाजी की फौज के सूबेदार तानाजी मालुसरे की वीरगाथा है, जिन्होंने सिंहगढ़ के किले को मुगलों के चंगुल से छुड़ाने के लिए अपने पराक्रम और सूझबूझ का परिचय दिया था. हालांकि, इस भीषण जंग में तानाजी वीरगति को प्राप्त हुए थे, मगर उनकी वीरता की गाथा अमर हो गयी। बताते हैं कि तानाजी की मृत्यु पर ख़ुद शिवाजी भावुक हो गये थे और बोले थे कि गढ़ तो आ गया, लेकिन सिंह चला गया. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive