By  
on  

ऋषि कपूर ने सड़क, पुल, एयरपोर्ट के नाम राजनेताओं पर रखने को लेकर जताई आपत्ति

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. ट्वीट हो या मीडिया इंटरेक्शन वो हरा जगह अपनी राय खुलकर बोलने में विश्वास रखते हैं और बड़े स्ट्रॉन्ग तरीके से अपनी बात लोगों तक पहुंचाते हैं. और अब एक बार फिर ऋषि भड़कें हैं और मुद्दा हैं गवर्नमेंट! ऋषि कपूर ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार आर्टिस्‍ट कम्‍युनिटी को ढंग से ट्रीट नहीं करती है, साथ ही कलाकारों का उस तरह से सम्मान भी नहीं होता है, जैसा विदेश में होता है.

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, ऋषि कपूर ने बताया कि वो उस वक्त परेशान हो जाते हैं, जब सोचते हैं कि हमारी सरकार किस तरह कलाकारों के साथ व्‍यवहार करती है. ऋषि कपूर ने कहा, 'हमारा देश दुनियाभर में सिनेमा, म्‍यूजिक और कल्‍चर के लिए जाना जाता है, लेकिन देखिए कि कैसे हमारे आइकन्‍स के साथ व्‍यवहार किया जाता है. क्‍या सरकार दूसरे देशों की तरह हमारे कलाकारों को पहचान देती है?'

साथ ही ऋषि कपूर ने सड़क, पुल, एयरपोर्ट के नाम राजनेताओं पर रखने को लेकर भी आपत्ति भी दर्ज करवाई और कहा, 'सारी नई सड़कें, पुल, एयरपोर्ट्स राजनेताओं के नाम पर रखे जाते हैं. क्‍यों नहीं इनके नाम, कलाकारों के नाम पर रखे जाते हैं?' ऋषि कपूर का कहना है, ''हमारे पास पंडित रवि शंकर, लता जी जैसे लोग हैं. मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं क्‍योंकि वे मेरा परिवार हैं लेकिन क्‍या आप एंटरटेनमेंट के बिजनस में राज कपूर और पृथ्वीराज कपूर के योगदान को अनदेखा कर सकते हैं? उन्‍हें दुनियाभर में सेलिब्रेट किया जाता है लेकिन मेरे देश में नहीं. ऐसा क्‍यों?'

बता दें कि ऋषि अब 'द बॉडी' में नजर आने वाले हैं और फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

 

(Source: IANS)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive