20 नवंबर को बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर फिल्म फेस्टिवल (IFFI)इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया शुरू होने वाला है और इस साल इस की 50वीं सालगिरह है. इससे भी बड़ी खुशखबरी यह है कि इंडस्ट्री के दिग्गज अमिताभ बच्चन और रजनीकांत इस मंच पर एक साथ नजर आएंगे.
हाल ही मैं हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस फेस्टिवल के चीफ मिनिस्टर प्रमोद सावंत ने कहां है कि इस फेस्टिवल में गोवा आर्ट कॉलेज से 200 स्टूडेंट पार्टिसिपेट करने वाले हैं. अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और हॉलीवुड एक्टर Johnathan Reyes Meyers भी इस इवेंट का हिस्सा बनेंगे.
वहीं, बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर इस इवेंट को होस्ट करेंगे. बताते चलें कि ओपनिंग सेरेमनी में शंकर महादेवन अपने बैंड के साथ फ्यूजन म्यूजिक को लोगों के सामने पेश करेंगे. पहले ही दिन इटालियन फिल्म 'द स्पाइडर फॉर्म' जिसे गोरन ने डायरेक्ट किया है कि स्क्रीनिंग होगी. अमिताभ बच्चन और रजनीकांत 'अंधा कानून', गिरफ्तार' और 'हम' जैसी फिल्मों में साथ दिखाई दिए थे. क्या आप अमिताभ और रजनीकांत को एक साथ फिर से देखने के लिए उत्साहित हैं?