By  
on  

यश राज फिल्म्स के खिलाफ FIR दर्ज, कलाकारों के 100 करोड़ हड़पने का लगा आरोप

यश चोपड़ा द्वारा स्थापित यशराज फिल्म्स पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. यशराज फिल्म्स पर इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी (आईपीआरएस) ने एक एफआईआर दर्ज करवा दी है. संगीतकार, गीतकार और संगीत निर्माताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले आईपीआरएस ने यशराज फिल्म्स पर अनधिकृत रूप से आईपीआरएस सदस्यों की संगीत रॉयल्टी में से करीब 100 करोड़ रुपये एकत्र करने का आरोप लगाया है.

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में दायर एफआईआर के अनुसार आईपीआरएस ने आरोप लगाया है कि यशराज ने  कलाकारों पर दबाव डाल अवैध समझौतों पर हस्ताक्षर करवाया और दूरसंचार कंपनियों, रेडियो स्टेशनों और संगीत स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से रॉयल्टी इकट्ठा करने से रोका है. आईपीआरएस का कहना है कि 100 करोड़ रुपये तो असल आंकड़े का सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा है.  भविष्य में अन्य प्रोडक्शन हाउस और स्टूडियो के खिलाफ भी इसी तरह के शिकायत दर्ज होंगी जिसमें बड़ी तादाद में घपले सामने आएंगे.  

 एफआईआर में यशराज के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा का नाम शामिल है, जिसके अनुसार प्रोडक्शन हाउस कलाकारों और संगीत निर्माताओं की ओर से रॉयल्टी जमा नहीं कर सकता है क्योंकि यह आईपीआरएस का अधिकार है. इस मामले में यशराज फिल्म्स का पक्ष जानने के लिये जब उनसे संपर्क किया गया तो कंपनी ने फिलहाल इस मुद्दे पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. आईपीआरएस संगीतकार, संगीत निर्देशक, गीतकार और संगीत के प्रकाशकों से जुड़ी एक संस्था है. यह भारत में संगीत के उपयोग की अनुमति देने और लाइसेंस जारी करने वाली एकमात्र अधिकृत संस्था है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive