करण जौहर निर्मित 'ब्रह्मास्त्र' में कई मुख्य कलाकार है. अमिताभ बच्चन फिल्म में शिवा के गुरु का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पिछले साल बुल्गारिया में शुरू हुई. इसके कुछ हिस्सों की शूटिंग हो चुकी है. फिल्म में नागार्जुन भी है, जो फिल्म में archaeologist का किरदार निभाएंगे और जून में वाराणसी (उत्तरप्रदेश) में इसकी शूटिंग कर चुके हैं. फिल्म में वे अपने स्टूडेंट्स के साथ एक पुराने मंदिर की मरम्मत करने के लिए जाते हैं जो गंगा नदी के किनारे बना है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में एक घटना होती है जो शिवा और ईशा को नागार्जुन के पास ले जाती है. जहां हिमालय जाने से पहले पुराने मंदिर में कहानी में ट्विस्ट आ जाता है। फिल्म में मौनी रॉय और सौरव गुर्जर भी इसी दौरान कहानी में एंट्री करेंगे. फिल्म का यह हिस्सा वाराणसी पर ही आधारित होगा. यह फिल्म अगले साल मई 2020 में रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग बुल्गारिया, लंदन, एडिनबर्ग और वाराणसी में हुई है. फिल्म का ऑफिशियल लोगो मार्च 2019 में महाशिवरात्रि के दौरान कुंभ मेले में रिलीज किया गया था. जिसमें 150 से ज्यादा ड्रोन की मदद ली गई थी.
फिल्म की शूटिंग बुल्गारिया के अलावा लंदन, एडिनबर्ग और वाराणसी में हुई है. फिल्म का ऑफिशियल लोगो मार्च 2019 में महाशिवरात्रि के दौरान कुंभ मेले में रिलीज किया गया था. जिसमें 150 से ज्यादा ड्रोन की मदद ली गई थी.