By  
on  

ट्रेलर रिलीज के बाद तानाजी के मेकर्स की बढ़ी मुसीबतें, 'एनसीपी नेता जितेन्द्र आव्हाड ने कहा- 'जल्द बदलाव करो' 

19 नवंबर को मुंबई में तानाजी के मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि ट्रेलर में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है. मुंब्रा-कालवा से राकांपा के विधायक डॉ. जितेन्द्र आव्हाड ने तानाजी के डायरेक्टर का नाम लिखते हुए एक ट्वीट किया. ट्वीट में जितेन्द्र आव्हाड ने फिल्म में 'तानाजी' से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की बात की है. 

डॉ. जितेन्द्र ने ट्वीट में लिखा है- 'ओम राउत, तुम्हारी फिल्म तानाजी का ट्रेलर देखा. उसमें तुमने कई ऐसे प्रसंग डाले हैं जो इतिहास में हैं ही नहीं. उनमें जल्द से जल्द बदलाव करें या फिर मुझे अपने तरीके से मामला देखना पड़ेगा. अगर इसे धमकी समझ रहे हो तो चलेगा.

इसके अलावा संभाजी ब्रिगेड ने भी शिवजी की छवि खराब करने का आरोप लगाया था. ब्रिगेड का आरोप है कि फिल्म में भगवा झंडे पर ओम का चिह्न दिखाकर जानबूझकर शिवाजी की धर्मनिरपेक्ष छवि को खत्म करने की कोशिश की गई. 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive