By  
on  

सत्यजीत रे की जगह IFFI ने फिल्म क्रेडिट में इस्तेमाल की गुलजार की तस्वीर, वायरल होने के बाद किया सुधार

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) 20 नवंबर से गोवा में चल रहा है. इस बीच IFFI ने अपनी वेबसाइट पर तस्वीर के चुनाव में एक बड़ी गड़बड़ कर दी और यह गड़बड़ भारतीय सिनेमा की दिग्गज हस्तियां गुलजार साहब और सत्यजीत रे के बीच सही तस्वीर चुनने में हुई है. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा भी हुई. 

दरअसल IFFI की आधिकारिक वेबसाइट ने अपने होमेज सेक्शन पर गुलजार की तस्वीर का इस्तेमाल एक ऐसे स्थान पर किया जहां स्वर्गीय सत्यजीत रे की तस्वीर का इस्तेमाल करना था.  वेबसाइट पर यह पोस्ट सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म 'गणशत्रु' के बारे में थी. जो कि हेनरिक इब्सन के नाटक 'An Enemy of the People' पर आधारित है. पोस्ट में निर्देशन सत्यजीत को ही दिया गया. लेकिन तस्वीर गुलजार की नजर आ रही थी. 

 

IFFI ने तस्वीर में बदलाव तब किया गया. जब उनकी यह गलती सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. बताते चले कि  IFFI का 50वां संस्करण गोवा के पणजी में एक शानदार शुरुआत के साथ शरू हुआ है. IFFI के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी शिरकत की थी.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive