आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' इस 7 नवंबर को रिलीज हुई थी, जिसने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम स्टारर यह फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो समय से पहले गंजा हो जाता है. ऐसे में जहां, फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन 10.15 करोड़ की कमाई अपने नाम की थी, वहीं तीसरे रविवार को, फिल्म ने 3.22 करोड़ की कमाई कर, अब तक कुल 105.87 करोड़ की कमाई अपने नाम कर ली है.
#Bala - playing at limited screens/shows - gathers momentum again, on [third] Sun... [Week 3] Fri 1.35 cr, Sat 2.50 cr, Sun 3.22 cr. Total: ₹ 105.87 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 25, 2019
दूसरी ओर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया, रितेश देशमुख और रकुल प्रीत सिंह स्टारर मिलाप जावेरी-निर्देशन 'मारजावन' की कमाई में दूसरे शुक्रवार को गिरावट देखी गई, लेकिन शनिवार और रविवार फिर उछाल देखने मिला. रविवार को 2.32 करोड़ की कमाई करने के बाद फिल्म ने अब तक 42.92 करोड़ की कुल कमाई अपने नाम कर ली है. इस तरह से फिल्म धीरे-धीरे और लगातार 50 करोड़ रुपये के करीब पहुंच रही है.
#Marjaavaan witnessed decline on [second] Fri, but picked up on Sat and Sun... Mass circuits continue to collect well... [Week 2] Fri 1.09 cr, Sat 1.64 cr, Sun 2.32 cr. Total: ₹ 42.92 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 25, 2019
वहीं, अनीस बज्मी की जॉन इब्राहिम, इलियाना डिक्रूज, अनिल कपूर, पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा स्टारर 'पागलपंती' बॉक्स ऑफिस की दौड़ में कहीं न कहीं पीछे छुटटी हुई नजर आ रही है. फिल्म ने अब तक 19.50 करोड़ के कुल कमाई अपने नाम की है. फिल्म को डिज्नी के 'फैशन 2' से कड़ी टक्कर मिलती हुई नजर आ रही है.
(Source: Twitter/Box Office India)