By  
on  

'गुड न्यूज' के सॉन्ग 'चंडीगढ़ में' लॉन्च से पहले मेकर्स ने जारी की उसकी झलक

अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म 'गुड न्यूज' के मेकर्स ने उसके मजेदार ट्रेलर रिलीज से सभी को उत्साहित कर दिया है. ऐसे में ट्रेलर  को दर्शकों द्वारा खूब सराहे जाने के बाद, मेकर्स ने फिल्म के पहले गाने 'चाड़ीगढ़ में' के कल लॉन्च से पहले आज उसकी एक झलक शेयर की है.

गाने के लॉन्च से पहले, मेकर्स ने 'गुड न्यूज' के सेट से एक बीटीएस तस्वीर साझा की है. तस्वीर में आप अक्षय कुमार के साथ करीना को पोज करते देख सकते हैं.

प्रोडक्शन हाउस के ऑफिसियल  हैंडल ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, "डांस फ्लोर पर हीट, आपके दो पसंदीदा - @akshaykumar & #KareenaKapoorKhan! क्या आप तैयार हैं? #ChandigarhMein कल होगा जारी! #GoodNewwz"

'गुड न्यूज' राज मेहता द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा निर्मित है. पेरेंटहुड की कोशिश कर रहे दो जोड़ों के इर्द-गिर्द घूमती यह फिल्म 27 दिसंबर, 2019 को रिलीज होगी.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive