सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' की रिलीज का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर और गानों को भी खूब पसंद किया जा रहा है. खुद भाईजान भी 'दबंग 3' को लेकर काफी उत्साहित हैं. हालांकि सलमान, अपने पिता और महान लेखक सलीम खान से भी अपनी फिल्मों को लेकर राय लेते रहते हैं और भाईजान ने 'दबंग 3' को लेकर भी सलीम साहब की राय शेयर की है.
सलमान ने कहा, 'मेरे पिता हमारी फिल्मों को लेकर काफी संजीदा रहते हैं. अक्सर वो हमारी फिल्मों को लेकर लेकर सीधे-सीधे अपनी बात रखते हैं, ये फिल्म गई बेटा इसके बारे में भूल जाओ. उन्होंने ऐसे ही शब्द 'दबंग 3' के लिए भी इस्तेमाल किए लेकिन सकरात्मक अंदाज में. उन्होंने कहा, इसके बारे में भूल जाओ. टेंशन मत लो. इस फिल्म की सफलता को अपने सिर पर मत लो . अपनी दूसरी फिल्मों के लिए कड़ी मेहनत करो.'
बता दें कि 'दबंग 3' हिंदी सहित कई अन्य भाषाओं में रिलीज होगी. इस बारे में बोलते हुए सलमान ने कहा, 'फिल्म के ट्रेलर के लिए मैंने तमिल में डबिंग की और फिर प्रभुदेवा को दिखाया. तो उन्होंने इसे सुना और कहा कि आप कौन सी भाषा बोल रहे हैं. हमें फिल्म के लिए अच्छा तमिल डबिंग आर्टिस्ट चाहिए. मैंने उनसे कहा कि मुझे ट्राई करने दो. तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि आप हिंदी डबिंग पर अपना फोकस रखिए.'
'दबंग 3' को प्रभु देवा ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में महेश मांजरेकर की बेटी साई मांजरेकर भी अपना डेब्यू कर रही हैं. फिल्म में सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और किच्छा सुदीप भी हैं. ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी. इसके अलावा सलमान की फिल्म 'राधे' भी अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.
(Source: PeepingMoon)