एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' अगले साल जनवरी के महीने में जापान में रिलीज हो रही है. महारानी लक्ष्मीबाई की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म को राधा कृष्णा जगरलामुदी के साथ-साथ खुद कंगना ने भी डायरेक्ट किया है और जिसके चलते कंगना पहली भारतीय महिला डायरेक्टर भी होंगी जिसकी फिल्म जापान में रिलीज हो रही है.
इसके साथ ही कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने अपने ट्वीट्स किए जरिए मूवी माफियाओं पर निशाना साधा है. रंगोली ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मूवी माफिया के लिए सबक, भगवान के साथ मत खेलो , आप किसी को बना या बिगाड़ नहीं सकते, आपके छोटे दिमागों से परे एक बड़ी ताकत है जिसे कभी नहीं भूलना चाहिए'. रंगोली ने इसके अलावा 'मणिकर्णिका' की जापान रिलीज को मूवी माफियाओं पर एक करारा तमाचा बताया है.
Lesson for movie mafia, don’t try and play God, you can’t make or break anyone, there is a higher power beyond your petty minds, don’t ever forget that #LiveandletLive
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) December 3, 2019
Papa Jo and gang tried to ignore biggest girl lead film ever, 150cr world wide and now one of those rare films that’s releasing in Japan, tight slap on movie mafia faces ... https://t.co/or8qMXWU7M
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) December 3, 2019
बताते चले कि मणिकर्णिका' को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म इस साल जनवरी में रिलीज हुई थी. वही कंगना की अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' की बात करे तो इसमें कंगना, तमिल नाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में साउथ स्टार अरविंद स्वामी भी नजर आएंगे. 'थलाइवी' का निर्देशन एएल विजय द्वारा किया जा रहा है और विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेश आर सिंह द्वारा निर्मित है. यह फिल्म 26 जून, 2020 को तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी.
(Source: Twitter/ Republic World)