By  
on  

आईपीएस ऑफिसर ने 'कमांडो 3' के इस सीन के खिलाफ जताई आपत्ति, कहा- 'कौन से अखाड़े में लड़कियों को छेड़ते हैं' 

आदित्य दत्त के निर्देशन में बनीं 'कमांडो 3' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. रिलीज के बाद फिल्म विवाद में फंस गई है. फिल्म में एक दृश्य है, जहां कुश्ती लड़ने वाले एक पहलवान को स्कूल की बच्ची का स्कर्ट उठाते दिखाया गया है. आईपीएस ऑफिसर अनुज चौधरी ने फिल्म के इस सीन के ख‍िलाफ आपत्ति जताई है.

अनुज ने फेसबुक लाइव कर फिल्म के इस दृश्य पर आपत्ति जताते हुए कहा, 'कमांडो 3' में अखाड़े के पास से गुजर रही एक लड़की को पहलवानों द्वारा छेड़ते हुए दिखाया जा रहा है, जो खिलाड़ियों की भावनाओं को आहत करता है. यह सीन देश के सम्मान के लिए मेडल जीतने वाले सभी पहलवानों के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है. फिल्म बनाने के लिए इनकी मानसिकता कैसी है कि फिल्मी मसाले के लिए देश के असली और नकली हीरो में फर्क नहीं समझ पाते. क्या कहीं भी मिट्टी डालकर, दो चार डम्बल रख देने से वहां अखाड़ा हो जाता है. अखाड़ा तो हम सब पहलवानों का मंदिर होता है और पहलवान देश का सम्मान और लड़कियों की इज्जत करते हैं, बहन बेटियों की रक्षा करने के लिए तैयार रहते हैं'.  

उन्होंने आगे डायरेक्टर और सेंसर बोर्ड पर सवाल उठाते हुए कहा, 'मैं इस वीडियो के माध्यम से इस फिल्म के डायरेक्टर से भी पूछना चाहता हूं कि तुमने देश में ऐसा कौन सा अखाड़ा देखा है, जहां पहलवान लड़कियों को छेड़ते हैं. देश में फिल्मों को पास करने के लिए जो सेंसर बोर्ड बनाया है वो कैसे ऐसी फिल्में को दिखाने की अनुमति दे देते हैं'.  

( Source: Facebook)

Recommended

PeepingMoon Exclusive