By  
on  

नाना पाटेकर को MeToo से मिली क्लीन चिट पर तनुश्री दत्ता ने जताई आपत्ति, रिपोर्ट के विरोध में दायर की याचिका

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने भारत में MeToo के दौरान एक्टर नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे. भारत में MeToo अभियान की भागीदार रहीं तनुश्री एक बार फिर अपने और नाना के बीच के विवादों को लेकर चर्चा में आ गई हैं. एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार तनुश्री ने नाना पाटेकर के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत पर पुलिस द्वारा दायर 'बी समरी' रिपोर्ट के विरुद्ध अदालत में एक याचिका दायर की है. बता दें कि पुलिस को जब आरोप पत्र दाखिल करने के लिए आरोपी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलता तो पुलिस अदालत में ‘बी-समरी’ रिपोर्ट पेश करती है.

तनुश्री ने मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट के सामने इसी ‘बी-समरी’ रिपोर्ट के विरोध में याचिका दायर की है. तनुश्री ने अपनी याचिका में मांग की है कि अदालत में गलत रिपोर्ट दायर करने के लिए अधकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. याचिका में जांच अधकारियों के नार्को टेस्ट कराने की भी मांग की गई है. साथ ही एक्ट्रेस ने अदालत से मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को यह जांच सौंपने का आग्रह भी किया गया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tanushree Dutta (@iamtanushreeduttaofficial) on

बताते चले कि तनुश्री ने साल 2018 में नाना पाटेकर के खिलाफ फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर एक गाने की शूटिंग के दौरान गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया था. तब उन्होंने नाना के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी. नाना के साथ-साथ कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया था. 

(Source: Mid Day)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive