By  
on  

हॉस्पिटल से 28 दिन बाद डिस्चार्ज होकर घर पहुंची लता मंगेशकर, फैंस को दुआओं के लिए कहा शुक्रिया

लीजेंड सिंगर लता मंगेशकर पिछले 28 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अपनी बीमारी का इलाज करवा रहीं थी. उनके फैंस लगातार उनके जल्द से जल्द ठीक हो जाने के कामना भी कर रहे थे और अब उनके फैंस के लिए खुशखबरी है. क्योंकी सुर सम्राज्ञी लता ठीक होकर हॉस्पिटल से वापस घर पहुंच चुकी हैं. इस बात की जानकारी खुद लता ने सोशल मीडिया पर दी है.

लता मंगेशकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'नमस्कार, पिछले 28 दिनों से मैं ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में थी. मुझे निमोनिया हुआ था. डॉक्टर चाहते थे की मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊं फिर घर जाऊं,आज मैं घर वापस आ गई हूं. ईश्वर, माई और बाबा के आशीर्वाद और आप सब के प्यार, प्रार्थनाओं से मैं अब ठीक हूं. मैं आप सब की हृदय से आभारी हूं. लता के इस ट्वीट पर उनके फैंस ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें ठीक हो जाने पर बधाई भी दी है. सभी ने उनके स्वस्थ रहने की कामना भी की है. 

लता ने अपना इलाज करने वाले सभी डॉक्टर्स का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के मेरे डॉक्टर सच में फरिश्ते हैं, यहां का सभी कर्मचारी वर्ग भी बहुत अच्छा है. आप सब की मैं पुनः एक बार मन से आभारी हूं. ये प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे.

बताते चले कि 90 वर्षीय लता को सांस लेने में परेशानी होने थी. वह 11नवंबर 2019 को मुंबई के ब्रीज कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती हुई थी. इस दौरान उनका हाल-चाल लेने के लिए बी-टाउन की कई हस्तियां उनसे मिलने हॉस्पिटल भी पहुंची थी.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive