अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'पानीपत' रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. लेकिन इस बीच 'पानीपत' विवादों से भी घिर गई है. दरअसल फिल्म में महाराजा सूरजमल का गलत ढंग से चित्रण करने का विरोध हो रहा है. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने 'पानीपत' में भरतपुर के पूर्व महाराजा सूरजमल के किरदार को गलत तरीके से फिल्माए जाने की निंदा की है.
विश्वेन्द्र सिंह ने 'पानीपत' पर बैन की मांग करते हुए कहा, ‘मेरा मानना है कि राजस्थान, हरियाणा और उत्तर भारत के जाट समुदाय में भारी रोष के मद्देनजर इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए. अन्यथा कानून व्यवस्था की स्थिति भी बिगड़ सकती है. विश्वेन्द्र सिंह ने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि ये बेहद दुख की बात है कि ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करते हुए भरतपुर के महाराजा सूरजमल जाट जैसे महान पुरुष को ‘पानीपत' फिल्म में बेहद गलत तरीके से दर्शाया गया है.
I have woken up to an astonishing amount of tweets, Facebook posts and messages seeking my opinion on the portrayal of my ancestor and the founder of Bharatpur - Maharaja Suraj Mal Ji - in the recently released Panipat movie.
— Vishvendra Singh (@vishvendrabtp) December 8, 2019
वसुंधरा राजे ने ट्वीट ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'स्वाभिमानी और निष्ठावान महाराजा सूरजमल का फिल्म ‘पानीपत' के मेकर्स द्वारा किया गया गलत चित्रण निदंनीय है. हनुमान बेनीवाल ने भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, 'मैं CBFC, प्रकाश जावड़ेकर और प्रसून जोशी से अनुरोध करता हूं कि वे विरोध और कानून व्यवस्था के बिगड़ने की समस्या से बचने के लिए 'पानीपत' के मामले को देखें. कोई भी फिल्म या कला इतिहास को गलत तरह से पेश नहीं कर सकती है'.
स्वाभिमानी,निष्ठावान और हृदय सम्राट महाराजा सूरज मल का फ़िल्म निर्माता द्वारा फ़िल्म पानीपत में किया गया ग़लत चित्रण निदंनीय है।#MaharajaSurajmal #Panipat
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 8, 2019
I request #CBFC @PrakashJavdekar @prasoonjoshi_ to look into the matter #panipatmovie to avoid protest,law & order problem. No Film or Art can misreport history. https://t.co/o6RwWjNhiF
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) December 8, 2019
बताते चले कि इसके आलावा फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर का पुतला भी राजस्थान में विरोध के रूप में फूंका गया है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धीमी ओपनिंग मिली हैं. हालांकि फिल्म को दर्शक पसंद कर रहे हैं. लेकिन बॉक्स-ऑफिस पर कलेक्शन के हिसाब से यह अभी तक खास कमाई नहीं कर पाई है.
(Source: Twitter)