By  
on  

मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिठू' के लिए साल 2020 के मध्य में बैट उठाएंगी तापसी पन्नू

एक्ट्रेस तापसी पन्नू, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कैप्टन मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिठू' में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.  3 दिसंबर 2019 को तापसी ने मिताली राज को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए इस फिल्म की औपचारिक घोषणा की थी. तब से फिल्म के अगले साल के मध्य में फ्लोर पर जाने की खबरें आ रही थी. लेकिन अब खुद तापसी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि फिल्म की शूटिंग साल 2020 के मध्य से ही शुरू होगी. 

तापसी ने बातचीत करते हुए कहा, 'मुझे पता है कि यह मुश्किल है. क्योंकि मैं बहुत क्रिकेट देखती हूं लेकिन इसे मैंने कभी खेला नहीं है. इसलिए यह मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित होने वाला है. मिताली राज जी पहले ही बता चुकीं है कि वह मेरी कवर ड्राइव देखने के लिए एक्साइटेड हैं. इसलिए मैं अब कवर ड्राइव का सपना देखती हूं'. उन्होंने आगे कहा, 'चूंकि फिल्म की शूटिंग 2020 के मध्य से शुरू होगी इसलिए मैं फिल्म की तैयारी अगले साल की शुरुआत में ही स्टार्ट कर दूंगी'. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

इसके अलावा जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि लगातार सफल फिल्मों का हिस्सा बनने के बाद क्या उनकी फीस में बढ़ोतरी पक्की हो गई है. इस पर तापसी ने जवाब दिया, 'हां हर सफल फिल्म के साथ, मेकर्स अधिक फीस देने के लिए तैयार हैं. हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि तापसी, संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'सिया जिया' में डबल रोल निभाएंगी. यह सवाल जब एक्ट्रेस से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे पहले फिल्म साइन करने दो, फिर मैं इसके बारे में बात करुंगी. अभी इसके बारे में बात करने में डर लगता है'.

तापसी की फिल्म 'शाबाश मिठू' वायकॉम 18 स्टूडियोज द्वाकी पेशकश है. फिल्म को शाहरुख खान स्टारर 'रईस' के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया निर्देशित करेंगे. तापसी इसके अलावा अनुभव सिन्हा की फिल्म 'थप्पड़' में भी नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है.

(Source: PeepingMoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive