बॉलीवुड की सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने आज अपनी डायरेक्टर मेघना गुलजार और को-स्टार विक्रांत मैसी के साथ अपनी आगामी फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर लॉन्च किया. इस खास मौके पर फिल्म के प्रोड्यूसर गोविंद संधू और विजय सिंह भी मौजूद थे. बता दें कि फिल्म की कहानी एसिड अटैक से बची लक्ष्मी अग्रवाल के संघर्ष की है. दीपिका ने फिल्म में लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया है जिसका नाम फिल्म में मिताली रखा गया है, जबकि विक्रांत उसके प्रेमी की भूमिका में हैं. ऐसे में अपनी इस फिल्म के ट्रेलर को देखते समय दीपिका बेहद भावुक हो गईं. एक्ट्रेस को उस समय स्टेज पर बुलाया गया जब वह आंसुओं में डूबी थी.
दीपिका ने कहा, "मैंने इस पल के बारे में सोचा था कि आप सभी ट्रेलर देखेंगे और फिर मैं मंच पर आऊंगी. लेकिन मुझे नहीं पता था कि मुझे कुछ कहना होगा." ऐसे में मेघना एक्ट्रेस के बचाव में आईं, उन्होंने कहा, "उन्होंने ट्रेलर पहले नहीं देखा था, इसलिए यह उनके लिए थोड़ा इमोशनल भरा था."
Video: #DeepikaPadukone breaks down after watching the trailer of #Chhapaak at the launch event#ChhapaakTrailer @deepikapadukone @masseysahib @foxstarhindi @_KaProductions @mrigafilms @meghnagulzar pic.twitter.com/YzdD8FzNzF
— PeepingMoon (@PeepingMoon) December 10, 2019
दीपिका ने अपने आंसू पोंछे और बातचीत जारी रखी. एक्ट्रेस ने कहा, "मैं केवल यह कहना चाहती हूं कि यह अक्सर नहीं होता है जहां आप एक कहानी के रूबरू होते हैं, जहां आप खुद एक कहानी का कथन करते हैं. आमतौर पर, आप पूरी कहानी सुनने के बाद, यह तय करते हैं कि आपको फिल्म करनी है या नहीं, लेकिन मेरे लिए और मेघना के लिए सिर्फ 1 या 2 पेजों की कहानी थी. जिसके लिए मैंने तुरंत हां कर दिया."
दीपिका और मेघना द्वारा मिलकर फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रोड्यूस की गयी यह फिल्म, अगले साल 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होने वाली है.
(Source: PeepingMoon)