By  
on  

गूगल मोस्ट सर्च्ड फिल्म 2019 की लिस्ट में 'एवेंजर्स एंडगेम' को पीछे छोड़ 'कबीर सिंह' बनी नंबर.1, इन फिल्मों ने भी बनाई अपनी जगह

साल 2019 बॉलीवुड के लिए कई सुपरहिट फिल्में लेकर आने वाला साल रहा है. फिल्मों ने 100 करोड़ और उससे भी कहीं ज्यादा की कमाई अपने नाम की हैं. ऐसे में चलिए हम आपको गूगल के टॉप ट्रेंड्स फिल्मों के बारे में बताते हैं. 

गूगल इंडिया ने हाल ही में साल 2019 की ट्रेंड्स लिस्ट को जारी किया है, जिसमे साल की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्मों के नाम से भी पर्दा उठाया गया है. 

आपको बता दें कि साल की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर अगर किसी फिल्म का नाम है, तो वह है शाहिद कपूर स्टारर 'कबीर सिंह', इसके बाद दूसरे स्थान पर 'एवेंजर्स: एंडगेम', तीसरे स्थान पर 'जोकर', चौथे स्थान पर 'कैप्टेन मार्वल', पांचवे स्थान पर रितिक रोशन 'सुपर 30', छठे पर अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर 'मिशन मंगल', सातवें पर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'गली बॉय', आठवें स्थान पर रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन ड्रामा 'वॉर' रही, जबकि नौवें स्थान पर अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर 'हॉउसफुल 4' रही और दसवे पर विक्की कौशल की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का नाम है.

आपको बता दें कि इस पूरी लिस्ट में शाहिद की 'कबीर सिंह' ही एक फिल्म है जिसने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है.

(Source: indiatoday)

Recommended

PeepingMoon Exclusive