गूगल इंडिया ने हाल ही में साल 2019 की ट्रेंड्स लिस्ट को जारी किया है, जिसमे साल में सबसे ज्यादा सर्च किये गए स्टार्स के नाम से पर्दा उठाया गया है. ऐसे में आर्मी मैन अभिनंदन वर्थमान ने सबसे अधिक खोजे गए व्यक्तित्वों में से बन सभी बॉलीवुड सेलेब्स को पीछे छोड़ दिया है.
आपको बता दें कि अभिनंदन के बाद लता मंगेशकर थीं जिन्होंने दूसरे स्थान पर कब्जा किया. दिग्गज गायिका के बीमार स्वास्थ्य और अस्पताल में भर्ती होने के कारण उनके फैंस के बीच चिंता की लहर फैल गई थी, जिसके वजह से उन्हें उन्हें सबसे ज्यादा सर्च किया गया. जिसके परिणामस्वरूप गूगल पर खोज की मात्रा में उतार-चढ़ाव देखा गया. 90 साल की गायिका तब से टॉप ट्रेंड बनी हुई हैं.
दूसरी तरफ तीसरे नंबर पर युवराज सिंह, चौथे स्थान पर अपनी बायोपिक 'सुपर 30' के कारण गणितज्ञ आनंद कुमार है. पांचवें स्थान पर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विक्की कौशल हैं. इंटरनेट सनसनी रानू मंडल ने भी सबसे ज्यादा सर्च किये जाने पर लिस्ट में छठा स्थान पाया है. तारा सुतारिया 8 वें स्थान पर आईं. इस साल बिग बॉस के नए सीजन में शामिल हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने भी नौवें स्थान और कोएना मित्रा ने दसवें स्थान पर अपनी जगह बनाई.
(Source: Google India)