मॉडल एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट रह चुकी पायल रोहतगी को राजस्थान के बूंदी पुलिस द्वारा 15 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण गिरफ्तार कर लिया गया है.
खबरों के पुलिस ने एक्ट्रेस को एक नहीं बल्कि 5 बार नोटिस भेजे लेकिन वह पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन नहीं पहुंची, जिसके बाद उनके खिलाफ आखिर में मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया.
गिरफ्तार होने के बाद एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, "मुझे मोती लाल नेहरू पर बनाए गए एक वीडियो के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो में दी गई जानकारी मैंने गूगल से निकाली थी. क्या अभिव्यक्ति की आजादी एक मजाक है?"
I am arrested by @PoliceRajasthan for making a video on #MotilalNehru which I made from taking information from @google Freedom of Speech is a joke @PMOIndia @HMOIndia
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) December 15, 2019
आपको बता दें कि इस मामले की शुरुआत 21 सितंबर 2019 को हुई थी, जब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था. बता दें कि उसमे एक्ट्रेस ने पूर्व स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू और पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू व इंदिरा गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद इस देख समाजसेवी और यूथ कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद अब पुलिस ने उन्हें अपनी हिरासत में लिया है.
(Source: Twitter)