By  
on  

ऑस्कर 2020 की फाइनल रेस से बाहर हुई रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'गली बॉय'

फिल्ममेकर जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक रही है. फिल्म में एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस आलिया भट्ट के अभिनय ने भारतीय ऑडियंस के साथ-साथ इंटरनेशनल ऑडियंस को भी अपनी और आकर्षित किया. इतना ही नहीं फिल्म अपने शानदार कंटेंट की वजह से ऑस्कर 2020 के लिए बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए नॉमिनेट भी हुई थी. लेकिन दुर्भाग्यवश 'गली बॉय' 92 वें ऑस्कर अवार्ड्स की फाइनल रेस में जगह नहीं बना सकी है. 

ऑस्कर की और से इस श्रेणी के लिए 10 सेलेक्टेड फिल्मों की लिस्ट की घोषणा की गई है. जिसमें 'गली बॉय' का नाम शामिल नहीं है. अंतिम शॉर्टलिस्ट में डॉक्यूमेंट्री फीचर, डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट, इंटरनेशनल फीचर फिल्म, मेकअप एंड हेयरस्टाइल, म्यूजिक (ओरिजिनल स्कोर), म्यूजिक (ओरिजनल सॉन्ग), एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म, लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म और विजुअल इफेक्ट्स, श्रेणियां शामिल हैं. जो अपने देशो के नामों के साथ इस प्रकार हैं;

चेक रिपब्लिक: 'द पेंटेड बर्ड'
एस्टोनिया: 'Truth and Justice'
फ्रांस: 'लेस मिसरेबल्स'
हंगरी: 'Those Who Remained'
नॉर्थ मैसेडोनिया: हनीलैंड
पोलैंड: 'कॉर्पस क्रिस्टी'
रूस: 'बीनपोल'
सेनेगल: 'अटलांटिक'
साउथ कोरिया: 'पैरासाइट' 
स्पेन: 'Pain and Glory'

रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय फिल्में जैसे 'अंधाधुन', 'आर्टिकल 15', 'बधाई हो', 'बुलबुल कैन सिंग', 'सुपर डीलक्स', 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'और 'वड़ा चेन्नई' को भी सेलेक्शन पैनल द्वारा अकादमी अवॉर्ड्स के लिए लिए प्रस्तुत किया गया था. वहीं अगर 'गली बॉय' की बात करें तो इस फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा सिद्धान्त चतुर्वेदी, अमृता सुभाष, विजय वर्मा, विजय मौर्य, विजय राज और कल्कि कोचलिन ने भी अभिनय किया है. यह फिल्म 14 फरवरी, 2019 को रिलीज हुई थी. 

(Source: Oscars)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive