By  
on  

पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पायल रोहतगी को दो दिन बाद मिली जमानत

पायल रोहतगी को मंगलवार, 17 दिसंबर तक राजस्थान के बूंदी की एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी है.

15 दिसंबर, रविवार को, पायल रोहतगी को राजस्थान में पुलिस ने भारत के पूर्व प्रधान मंत्री, जवाहरलाल नेहरू, उनके पिता मोतीलाल नेहरू और पूरे नेहरू परिवार पर कथित अपमानजनक टिप्पणियों के लिए हिरासत में लिया था. 21 सितंबर, 2019 को पायल के फेसबुक वीडियो के सामने आने के बाद उनके खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गयी, जो आईटी एक्ट की धारा 66 और 67 के तहत थी. 

सोमवार 16 दिसंबर को, पायल को इस मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया गया था, और यह बताया गया था कि 24 दिसंबर तक जेल में रखा जाएगा.

आपको बता दें कि इस मामले की शुरुआत  21 सितंबर 2019 को हुई थी, जब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था. बता दें कि उसमे एक्ट्रेस ने पूर्व स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू और पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू व इंदिरा गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद इस देख समाजसेवी और यूथ कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद अब पुलिस ने उन्हें अपनी हिरासत में लिया है.

(Source: IANS)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive