हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने नाम रहे दिग्गज कलाकार श्रीराम लागू का हुआ निधन. बता दें कि उन्होंने अपनी आखिरी सांस पुणे में ली.
बता दें कि डॉ. श्रीराम लागू हिंदी सिनेमा में कई बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. उन्होंने अपने पुरे करियर में कुल 100 से ज्यादा हिंदी और 40 से ज्यादा मराठी फिल्मों में काम किया था.
उन्होंने अपने लंबे करियर के दौरान कई पुरस्कार अर्जित किए. 1978 में, उन्हें 'घरौंदा' में अपने काम के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार अपने नाम किया था. उन्हें 1997 में कालिदास सम्मान भी दिया गया था. उन्हें 2006 में मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान दिया गया था. जबकि 2010 में संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप दी गई थी.
उन्होंने, 'लमान' नाम से अपनी ऑटोबायोग्राफी भी लिखी थी.
(Source: IANS)