फोर्ब्स इंडियन सेलेब्रिटी लिस्ट आज सामने आई, और चार्ट्स में सबसे ऊपर इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हैं, जबकि टॉप 10 में बॉलीवुड स्टार्स जैसे अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरुख खान, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और कई अन्य का नाम शामिल है. ऐसे में 'क्वीन' एक्ट्रेस कंगना रनौत की इस साल दो फिल्में 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' और 'जजमेंटल है क्या' रिलीज हुई थी. हालांकि, एक्ट्रेस को इस लिस्ट में 70 वें स्थान मिला है.
हालांकि, ऐसा लगता है कि लिस्ट कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल को अच्छी नहीं लगी, इस तरह से उन्होंने अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा, "ये @forbes_india एक नंबर का फ्रॉड है, मैं इन्हे खुलेआम चुनौती देती हूं कि वे अपनी पत्रिका में छपे एक सेलेब्रिटी की इनकम को साबित करें, सब पीआर है, कंगना पोल में लिखे गए अपने इनकम से कहीं ज्यादा टैक्स में भर्ती है... हमें दिखाओं की किसने कितना टैक्स भरा है. आप किस आधार पर लोगों की इनकम का अंदाजा लगाते हैं ? जवाब दें."
(यह भी पढ़ें: कंगना रनौत स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा 'पंगा' के ट्रेलर से इस दिन उठेगा पर्दा)
Yeh @forbes_india ek number ka fraud hai, I openly challenge them to prove even one celebrity income they have printed in their magazine, sab PR hai, Kangana pays more tax than her entire income mentioned in the poll... (contd)
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) December 19, 2019
(Contd).... show us who paid how much tax. You can’t just assume people’s income on what basis? Please reply @forbes_india
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) December 19, 2019
Even Kangana doenst know how much she made in this year, only her accounts department and I know, we tell her all the details, and all that info is super confidential....(contd) @forbes_india
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) December 19, 2019
(contd)....as this financial year not even closed yet only advance tax is filed and already these lucca jurnos pretending jaise they have access to whole industry’s account @forbes_india
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) December 19, 2019
Dear @forbes_india if you tell me your reliable sources I will openly say sorry, but you can’t write anything that too after smoking hash...
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) December 19, 2019
उन्होंने कहा, "यहां तक कि कंगना यह भी नहीं जानती हैं कि उन्होंने इस वर्ष में कितना कुछ बनाया है, केवल उनका अकाउंट डिपार्टमेंट और मैं जानती हूं, हम उन्हें सभी जानकारी देते हैं, और वह सब जानकारी एकदम गोपनीय है. जैसा कि यह वित्तीय वर्ष अभी खत्म नहीं हुआ है, सिर्फ एडवांस टैक्स भरा गया है और पहले से ही यह लाजवाब जर्नोस नाटक कर रहा है, जैसे की उसके पास इंडस्ट्री का पूरा अकाउंट है..."
(Source: TWITTER)