आज की तारीख में कही सरकार द्वारा किये गए नागरिकता (संशोधन) कानून का समर्थन किया जा रहा है, तो कही उसका विरोध. वहीं, ऐसे में अब भाजपा अपने इस फैसले को सही बताने के लिए फिल्म का सहारा लेते हुए नजर आ रही हैं. जी हां, हम बात करे रहे हैं मशहूर निर्देशक ऋत्विक घटक की फिल्मों की. सत्यजीत रे और मृणाल सेन के साथ बनाई गयी फिल्म में 1947 में विभाजन के बाद मजबूरन भारत आए लोगों की व्यथा और दुख को बेहद खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है.
आपको बता दें कि ऋत्विक घटक ने ‘मेघे ढाका तारा’ (द क्लाउड कैप्ड स्टार), ‘सुवर्णरेखा’ और ‘कोमल गांधार’ (ए सॉफ्ट नोट ऑन ए शॉर्प स्केल) जैसी तीन फिल्में बनाई हैं, जिनकी कहानी विभाजन पर आधारित है.
आपको बता दें कि भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में आप घटक की फिल्मों के कुछ सीन्स का इस्तेमाल किया गया है. चल रहे विवाद पर बात करते हुए भाजपा नेता सामिक भट्टाचार्या ने कहा है, "कुछ लोग राजनीति के एक विभाजनकारी ब्रांड का समर्थन कर विभाजन के इतिहास को मिटाने का अथक प्रयास कर रहे हैं और अपने अभियानों में गलत सूचना के माध्यम से देश की युवा पीढ़ी को अंधेरे में रखना चाहते हैं."
वहीं, वीडियो के बारे में भाजपा नेता सामिक भट्टाचार्या ने कहा है कि वीडियो की शुरुआत सन 1946 में कलकत्ता के भीषण दंगे से की गई है. बता दें कि वीडियो में फिल्म के सीन के अलावा आज कल चल रहे विच्छिन्न लोगों को नागरिकता देने तक का चित्रण इसमें किया गया है.
(Source:TOI)