By  
on  

Photo: जय भानुशाली के जन्मदिन पर सामने आई बेटी तारा की पहली तस्वीर

टीवी एक्टर और होस्ट जय भानुशाली और माही वीज ने बेटी तारा की पहली तस्वीर शेयर की है. तारा की पहली तस्वीर फैंस के साथ शेयर करने की खास वजह यह है कि आज जय भानुशाली का का जन्मदिन है. उनके जन्मदिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए बनाने के लिए बेटी तारा की फोटो शेयर की.

तारा की तस्वीर शेयर करते हुए माही ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो जय भानुशाली, इस साल मैंने उसे और स्पेशल बनाने के लिए सोचा. हम तुमसे बहुत प्यार करते है. तारा और मम्मी तुम्हे आनेवाले साल की मुबारकबाद देना चाहते है. मैं तुम्हे हमारी बेटी से ज्यादा अच्छा गिफ्ट नहीं दे सकती. जन्मदिन मुबारक प्यार'.  

 

 

हाल ही में जय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर माही और बेटी तारा संग एक खूबसूरत फोटो शेयर की थी. फोटो के साथ ही उन्होंने बताया कि वे 25 दिसंबर को अपने बर्थडे पर तारा की तस्वीर साझा करेंगे. वहीं माही विज ने भी फोटो शेयर कर लिखा, 'दुनिया को अपनी बेटी को दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते'.

Recommended