By  
on  

विकास खन्ना की नीना गुप्ता स्टारर 'द लास्ट कलर' हुई ऑस्कर की बेस्ट पिक्चर की लिस्ट में शामिल

भारत के सबसे लोकप्रिय शेफ विकास खन्ना के एक फिल्म बनाने के प्रयास ने उन्हें एक नई ऊंचाई पर ला खड़ा किया है. आपको बता दें कि विकास की नीना गुप्ता स्टारर फिल्म 'द लास्ट कलर' ने फरवरी 2020 में होने वाले अकादमी अवॉर्ड्स की फीचर फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. इस बारे में बात करते हुए विकास इसे 'विश्वास का चमत्कार' कहते हैं. विकास ने सोशल मीडिया पर इस खबर की जानकारी देते हुए ऑस्कर लिस्ट की एक तस्वीर शेयर की है.

हर साल, अंतिम नामांकन की घोषणा करने से पहले, अकादमी पुरस्कार उन फिल्मों की सूची जारी करता है जो ऑस्कर की दौड़ में शामिल होने के योग्य हैं. योग्य होने के लिए फिल्मों को 31 दिसंबर तक लॉस एंजिल्स काउंटी के कमर्शियल मोशन पिक्चर थियेटर में एक बार जरूर दिखाना जाना चाहिए, और लगातार सात दिनों कम से कम चलनी चाहिए. आपको बता दें कि 'द लास्ट कलर' का प्रीमियर इस साल जनवरी में 30 वें पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, यूएसए में हुआ था.

हालांकि, फिल्म भारत में रिलीज नहीं हुई है, लेकिन उसे साल 2019 के मुंबई फिल्म फेअतीवाल में दिखाया गया था. वाराणसी में विधवाओं के जीवन को चित्रित करने के खन्ना के प्रयास को सभी ओर से सराहना और प्रशंसा मिली है. इतना ही नहीं फिल्म ने डलास इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड भी अपने नाम किया है. ऐसे में इस खबर को शेयर करते हुए विकास ने कैप्शन में लिखा है, "विश्वास का चमत्कार." अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (ऑस्कर) ने 2019 अकादमी पुरस्कार के लिए योग्य फीचर फिल्मों की लिस्ट की घोषणा की है. ऑस्कर 2019 बेस्ट पिक्चर के लिस्ट में है. वर्ष शुरू करने का इससे अच्छा तरीका क्या हो सकता है."

नीना गुप्ता ने भी अपनी खुशी व्यक्त की है.

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive