अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' को लेकर सिने प्रेमियों और खिलाड़ी कुमार के फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है. तमिल ब्लॉकबस्टर 'कंचना' के इस हिंदी रीमेक का लुक भी एक्टर ने पिछले साल नवरात्रि के अवसर पर रिलीज किया था. जिसमें अक्षय एक ट्रांसजेंडर के रूप में नजर आए. अक्षय का यह लुक बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है. एक लीडिंग डेली से बात करते हुए अक्षय ने फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए साड़ी पहनने के अपने अनुभव को भी शेयर किया है.
अक्षय ने बताया, 'मैं साड़ी में बेहद सहज हूं और इसमें शूटिंग करने में भी कोई समस्या नहीं है. मुझे मुश्किल चीजें करना पसंद है. यह मेरे द्वारा निभाए गए सबसे मुश्किल किरदारों में से एक है. मुझे किरदार को शानदार बनाना था और बॉडी लैंग्वेज को भी ठीक करना था'.
अक्षय ने आगे फिल्म के डायरेक्टर राघव और प्रोड्यूसर शबीना खान के बीच विवाद के बारे में भी बात की. जिसके चलते राघव मेकर्स के साथ कुछ क्रिएटिव मतभेदों के बाद फिल्म से अलग हालांकि, इसके तुरंत बाद उन्होंने फिल्म में वापसी भी की थी. अक्षय ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि क्या हुआ. शबीना और राघव ने बात की और इस मुद्दे को आपस में सुलझाया. राघव बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं जब एक हॉरर फिल्म बनाने की बात आती है. तो मैं एक मेकर के रूप में उनका सम्मान करता हूं. हमने शूटिंग शुरू कर दी थी. फिर किसी ने इस बात का जिक्र नहीं किया. हमारे बीच सब अच्छा है'.
फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' ईद 2020 पर रिलीज होने वाली है. यह केप ऑफ गुड फिल्म्स, फॉक्स स्टार स्टूडियोज, तुषार कपूर और शबीना खान द्वारा निर्मित है.
(Source: Mid-Day)