By  
on  

'छपाक' को 'U' सर्टिफिकेट मिलने पर मेघना गुलजार ने कहा 'ये कहानी जितनी दूर तक पहुंचे उतनी जरुरी है'

दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म 'छपाक' का टाइटल ट्रैक आज एक भव्य इवेंट में रिलीज हुआ, जिसके द्वारा मिल रहे एक मजबूत संदेश ने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. सॉन्ग के रिलीज इवेंट के दौरान फिल्म की टीम ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान फिल्म को बिना किसी कट मिले 'U' सर्टिफिकेट के सवाल पर डायरेक्टर मेघना गुलजार ने सेंसर बोर्ड के तरफ अपना आभार व्यक्त किया. तो चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा.

मेघना ने कहा है, "यह छपाक के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला था. क्योंकि ऐसी फिल्मों को लेकर सोच ऐसी होती है कि चीजे शायद बहुत क्रूड होंगी या फिर बहुत डरावनी होंगी. तो शायद वह बच्चों के लायक न हो या फिर युवाओं के लायक न हो लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसे 'U' सर्टिफिकेट दिया, जो आज तक मेरी किसी फिल्म को नहीं मिली थी. ये मेरी पहली फिल्म है जिसे 'U' मिला है बिना किसी कट के. इसके लिए हम सब बहुत शुक्रगुजार हैं. क्योंकि ये कहानी जितनी दूर तक पहुंचे उतनी जरुरी है."

फिल्म 'छपाक' की बात कर तो दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर कर रहे क्योंकि फिल्म के ट्रेलर और सॉन्ग्स ने देश को ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपना गहरा प्रभाव पैदा कर दिया है. दीपिका के लिए मालती का किरदार सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक है और ट्रेलर में अभिनेत्री दृढ़ संकल्प के साथ इसे निभाते हुए नजर आ रहीं है. मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित और केए प्रोडक्शंस व फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी 2020 में रिलीज के लिए तैयार है. साथ ही बता दें कि फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत की गई है. 

(Source: PeepingMoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive