By  
on  

कुशाल पंजाबी के निधन पर बोली दीपिका पादुकोण- 'कॉम्प्लिकेटेड बीमारी है डिप्रेशन, इसके प्रति संवेदनशील बनें'

एक्टर कुशाल पंजाबी के अचानक निधन से उनके सभी फैंस और चाहने वालो को एक बड़ा झटका लगा था. टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने इस दुखद घटना के बारे में सभी को सूचित किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार कुशाल ने डिप्रेशन में होने की वजह से आत्महत्या कर ली थी. तब सोशल मीडिया सभी यूजर्स इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी. कई लोगों ने कुशाल के कदम की आलोचना भी की. अब एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कुशाल पंजाबी के निधन पर रिएक्ट करते हुए यूजर्स की कमेंट्स पर भी अपनी राय रखी है. 

दीपिका ने कहा, 'मैंने बहुत से लोगों को कमेंट करते हुए या कहते हुए देखा कि "उनके पास प्रोफेशनली सब कुछ था" या कुछ लोग इसे प्रोफेशनल कह रहे थे, जबकि कुछ इसे व्यक्तिगत भी बता रहे थे. बात उन चीजों में से कुछ भी नहीं है. मुद्दा यह है कि आप कभी नहीं जानते कि वजह क्या हो सकती है और मैं उसे बिल्कुल नहीं जानती थी. लेकिन ऐसे कुछ इशारे रहे होंगे. जिसे वह दिखा रहा था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. या वह वास्तव में इस बात को छिपाने में बहुत माहिर था'. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

 

दीपिका ने आगे कहा, 'हालांकि यह कहना गलत है कि यह प्रोफेशनल था या व्यक्तिगत था, अलग-अलग चीजें भी हो सकती थीं और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि डिप्रेशन एक बहुत जटिल बीमारी है. यह बहुत दुखद है क्योंकि हम इतने लोगों की जान नहीं जाने दे सकते'. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि डिप्रेशन के प्रति लोगों को को थोड़ा अधिक संवेदनशील होना चाहिए. बता दें कि दीपिका पादुकोण उन स्टार्स में से एक है जिन्होंने डिप्रेशन के खिलाफ अक्सर अपनी आवाज उठाई है. 
 
दीपिका की अपकमिंग फिल्म 'छपाक' की बात कर तो दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर कर रहे हैं. मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित और केए प्रोडक्शंस व फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी 2020 में रिलीज के लिए तैयार है. साथ ही बता दें कि फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत की गई है.

(Source: Zoom Tv)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive