By  
on  

'मलंग' ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर ने की जेएनयू हिंसा की निंदा, कहा- 'अपराधियों को मिलनी चाहिए सजा'

मोहित सूरी की आगामी फिल्म 'मलंग' के ट्रेलर से आज मेकर्स ने पर्दा उठा दिया है. ऐसे में मीडिया से बात करते हुए अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुई हिंसा पर बात की. तो चलिए आपको बताते हैं, स्टार्स ने क्या कहा.

मलंग के ट्रेलर लॉन्च पर जब उनसे पूछा गया कि वे पूरे जेएनयू मामले पर क्या महसूस करते हैं, तो अनिल और आदित्य ने अपनी-अपनी राय रखते हुए जवाब दिया. अनिल ने कहा, "मुझे लगता है कि इसकी निंदा की जानी चाहिए. जब मैंने इसे देखा, तब मुझे यह बहुत दुखद और चौंकाने वाला लगा. मैं कल रात इसके बारे में सोचकर सो नहीं सका. हिंसा से मदद नहीं मिलेगी, और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए."

वहीं, आदित्य ने कहा, "हमारे देश में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. और निश्चित रूप से, अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए."

यह बात सभी जानते हैं कि लाठी से लैस लगभग 40 नकाबपोश लोगों ने जेएनयू छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया और 5 जनवरी, 2020 की रात को परिसर की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. इसमें लगभग 18  लोग घायल हुए हैं, जिन्हे  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है. जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के अध्यक्ष आइश घोष के सिर में चोट लगी है.

(Source: PeepingMoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive