By  
on  

क्या मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' की लोकेशंस की रेकी के लिए यूरोप जाएंगे करण जौहर ?

करण जौहर की मोस्ट अवेटिंग और मल्टीस्टारर 'तख्त' इस साल मार्च के महीने में फ्लोर पर जाएगी. अब तक करण, फिल्म की स्क्रिप्ट को फिनिशिंग टच दे रहे थे और अब एक लीडिंग डेली की ताजा रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की स्क्रिप अब लॉक हो चुकी है और करण इस समय फिल्म के लिए लोकेशन की खोज में राजस्थान के शहर जैसलमेर में हैं. इसके अलावा करण फिल्म के लिए इंटरनेशनल लोकेशंस को देखने के लिए यूरोपीय देशों का भी दौरा करेंगे. 

सूत्रों के अनुसार करण और उनकी प्रोडक्शन टीम ने शूटिंग स्थलों के कई दौरे किए हैं. करण, सिनेमेटोग्राफर मितेश मीरचंदानी, आर्ट-डायरेक्टर साबू सिरिल और अपने असिस्टेंट-डायरेक्टर के साथ अगले पांच दिनों के लिए जैसलमेर में होंगे. ताकि का लोकेशंस की सही जानकारी जुटाई जा सके और सेट डिजाइन की प्लानिंग भी तैयार हो सके. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि करण जैसलमेर के बाद अपनी टीम के साथ 18 जनवरी को इटली और फ्रांस सहित कई अन्य यूरोपीय स्थानों का दौरा करने के लिए पर उड़ान भरेंगे. सूत्रों ने बताया है कि वह यूरोप के देशों में राजस्थान के परिदृश्य जैसे ही लोकेशंस की खोज करेंगे. जैसलमेर से यूरोप तक हर जगह बड़े पैमाने पर सेट लगाए जाएंगे. जिसके लिए एक बड़ा बजट भी रखा गया है.

फिल्म 'तख्त' सिंहासन की लड़ाई पर आधारित है. इस फिल्म में करीना कपूर, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर और भूमि पेडनेकर रणवीर सिंह, विक्की कौशल और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में है. फिल्म  साल 2021 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. 

(Source: Mumbai Mirror)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive