By  
on  

दीपिका पादुकोण ने JNU हिंसा पर दिया बयान- 'यह सब हमारे देश की नींव का हिस्सा नहीं है'

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कल, मंगलवार शाम जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) पहुंच कर कैंपस में हुई हालिया हिंसा के विरोध में छात्रों के साथ खड़े होकर अपना समर्थन दिखाया. एक्ट्रेस ने साबरमती टी-पॉइंट पर छात्रों के साथ खड़े होकर उनका साथ दिया. जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. बता दें कि दीपिका अपनी आगामी फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन के लिए दिल्ली में थीं और उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान विश्वविद्यालय के प्रोटेस्ट के साथ-साथ देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बारे में बात की. 

दीपिका ने बताया कि वह क्या चाहती थी और उन्होंने क्या कहा था जब उनकी फिल्म 'पद्मावत' दो साल पहले विवादों का केंद्र बन गई थी. एक्ट्रेस ने कहा कि वह स्थितियों को देखकर बेहद दुखी है के और उन्हें उम्मीद है कि यह सब कुछ आम बात नहीं होगी. जहां लोग कुछ भी कहकर चले जाए. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि यह उन्हें डराता है और यह सब उनके लिए बेहद दर्दनाक भी है. दीपिका ने यह भी कहा कि यह सब हमारे महान देश की नींव का हिस्सा नहीं है. वह कैंपस में हुए हमलों के बारे में बेहद गुस्सा महसूस करती है और चाहती है कि लोग यह सोचें कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

इसी बीच बात करें दीपिका की फिल्म की तो एक्ट्रेस 'छपाक' में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी भी अहम भूमिका में हैं. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में जारी होने वाली है.

(Source: Times of India)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive