By  
on  

कंगना रनौत ने की दीपिका पादुकोण स्टारर 'छपाक' की तारीफ, कहा- 'इसने मुझे रंगोली के एसिड अटैक की याद दिला दी'

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स की प्रतिक्रिया मिल रही है. लेकिन एक्ट्रेस कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के लिए 'छपाक' का ट्रेलर उनके जीवन से जुड़ी कड़वी यादों को भी सामने लाता हैं. क्योंकि रंगोली चंदेल भी एसिड अटैक का सामना कर चुकीं हैं. जिसने उनके जीवन को बदल दिया. बुधवार 8 जनवरी को कंगना ने 'छपाक' बनाने के लिए दीपिका और फिल्म निर्देशक मेघना गुलजार का आभार व्यक्त किया है. रंगोली ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें कंगना 'छपाक' के ट्रेलर पर अपनी राय देती हुई नजर आ रही हैं.

वीडियो में कंगना यह बताती नजर आ रही हैं कि फिल्म के ट्रेलर ने उनके परिवार और उनकी बहन रंगोली पर हुए एसिड अटैक की याद दिला दी. कंगना ने फिल्म के लिए दीपिका और मेघना को धन्यवाद दिया.  एक्ट्रेस ने प्रार्थना की और उम्मीद जताई कि नए साल में, एसिड की बिक्री बंद हो जाएगी और समाज में चीजें बेहतर होंगी. कंगना ने यहां तक ​​कहा कि 'छपाक' अपराधियों के चेहरे पर पड़ने वाला एक थप्पड़ है.

कंगना ने आगे यह भी कहा कि 'इस फिल्म से जीत जाएगी उन सब एसिड अटैक सर्वाइवर की जज्बों की खूबसूरती'. रंगोली ने वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'The pain still lingers. Our family thanks team chhapaak for a story that needs to be told'. 

बताते चले कि दीपिका फिल्म 'छपाक' में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी भी अहम भूमिका में हैं. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं कंगना की फिल्म 'पंगा' भी 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी. 

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive