By  
on  

फिर विवादों में घिरी दीपिका पादुकोण स्टारर 'छपाक', लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट ने मेकर्स के खिलाफ दायर की याचिका

दीपिका पादुकोण स्टारर 'छपाक' अपनी रिलीज से पहले एक बार फिर मुश्किलों में घिरती हुई नजर आ रही है. लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट ने दीपिका की फिल्म के मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है और उनके खिलाफ कोर्ट में एक याचिका दायर की है. ताकि फिल्म में उनका नाम जोड़ा जा सके. अपर्णा भट्ट ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर लोगों को यह जानकारी दी है. 

वकील अपर्णा भट्ट द्वारा लिखी गई एक फेसबुक पोस्ट के अनुसार, वह फिल्म को कोर्ट में ले जाएंगी. पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह इस बात के लिए बहुत परेशान है कि मेकर्स ने उन्हें 'छपाक' में कोई क्रेडिट नहीं दिया है. वकील ने आगे लिखा कि वह अपनी प्रामाणिकता की रक्षा करने और उसकी ईमानदारी को बनाए रखने के लिए, कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर है. उन्होंने अपनी एक और पोस्ट में कहा कि वह 'छपाक' के मेकर्स की ताकत से मेल नहीं खाती हैं, जो कि दीपिका खुद है. लेकिन वह चुप नहीं रहेंगी. 

बता दें कि इस आरोप के पहले 'छपाक' को लेखक राकेश भारती भी कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप का सामना भी करना पड़ा है. उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की जब तक कि मेकर्स उन्हें कहानी का क्रेडिट नहीं देते. हालांकि इस आरोप के जवाब में मेघना ने एक हलफनामा दायर किया और कहा कि सच्ची घटनाएं कॉपीराइट सुरक्षा की हकदार नहीं हैं.

फिल्म 'छपाक' मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित है. जिसमें विक्रांत मैसी, दीपिका के अपोजिट नजर आएंगे. यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल स्टारर 'तानाजी' से क्लैश होगी.

(Source: Facebook)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive